कुत्तों के हमले में गई हिरण की जान वैधानिक कार्रवाई उपरांत किया गया अंतिम संस्कार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: चारा-पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव के करीब पहुंचे एक नर हिरण पर आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई। उसे अपना शिकार बनाने घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्तों से बचने हिरण पानी तालाब में कूद गया। पर बाहर नहीं निकल सका। तालाब के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने पानी से निकाल कर मृत हिरण को अपने कब्जे में लिया और औपचारिकताएं पूरी कर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की सुबह पांच बजे जंगल से भटक कर यह हिरण गांव के आस-पास घूमते देखा गया था। तभी गांव के आवारा कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे दौड़ाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए हिरण यहां वहां भागता रहा और जब बचने की कोई राह न दिखी तो एक तालाब में छलांग लगा दिया। इससे वह कुत्तों से तो बच गया, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। डूबने से उसकी मौत हो गई। चटूवाभौना बीट प्रभारी रामजी पांडे ने बताया कि आसपास के जंगलों में जंगली जानवर हिरण, भालू, सूअर काफी संख्या में है। हिरण संभवत: धान की फसल खाने के लिए गांव किनारे के खेत में आया होगा, तब कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई और उस अपना शिकार बनाने के लिए दौड़ाने लगे। जान बचाने के लिए भागते हुए तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान चली गई। पाली वन क्षेत्र अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मृत हिरण का पंचनामा कर अपने सुपुर्द कर लिया। इस क्षेत्र के घनघोर वन्य क्षेत्र में काफी संख्या में वन्य प्राणियों का बसेरा है। इनकी सुरक्षा के ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे और ऐसी घटनाएं हो रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!