कोरबा@M4S: उछलकूद करते समय लंगूर करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गया। लोगों की नजर उस पर पड़ी सूचना मिलने पर रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी (आरसीआरएस) की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया। वन विभाग की मदद से प्राथमिक चिकित्सा की गई, उसे पानी पिलाया गया और फिर जंगल में विचरण के लिए सुरक्षित छोड़ दिया गया। लंगूर के करंट की चपेट में आकर झुलस जाने की यह घटना सोमवार को पावर हाउस रोड स्थित दीनदयाल मार्केट की है। एक लंगूर गंभीर हालत में करंट के तार से चिपका हुआ देखा गया। उसकी पूंछ में चोट लगी थी। सामाजिक गतिविधियों के लिए सतत कार्यरत छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख राणा मुखर्जी वहां मौजूद थे, जिन्होंने आरसीआरएस के प्रमुख अविनाश यादव को काल किया। अविनाश ने तत्काल अपनी टीम से संपर्क कर समन्वय स्थापित किया और अपनी टीम के सद्स्यों सागर, महेश्वर, अनिल व गौरव को घटना स्थल पर भेजा। टीम के सदस्यों के पहुंचते तक वह लंगूर गंभीर रूप से घायल हो गया था। करंट लगने के बाद वह नीचे गिर गया था, जिसे आरसीआरएस के सर्पमित्रों ने कपड़े में लपेटकर उसकी जान बचाई गई। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे वन विभाग के अधिकारी टीआर यादव के साथ देर न करते हुए लंगूर को जेल लाइन में स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया गया। पर चिकित्सालय बंद था, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में आरसीआरएस टीम के सदस्यों ने ही लंगूर को आवश्यक मलहम लगाया गया। उसे पानी पिलाया गया और जब वह कुछ बेहतर दिखने लगा तो वन विभाग की टीम के साथ जाकर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।