- Advertisement -
कलेक्टर, एसपी से की गई शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
कोरबा@M4S: खोलार नदी में ग्राम पुरैना के समीप जीटीपी कंपनी ने बांध बनाकर पानी की धार रोक दी है। जिसके कारण मड़वाढोढ़ा, दादरपारा, रोहिना एवं कुचैना के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। जल संकट की मार झेल रहे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक एवं पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव से की है। 23 जनवरी तक समस्या का निराकरण नहीं होने पर पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन हड़ताल एवं चक्कजाम की चेतावनी दी है। शनिवार को प्रभावित ग्राम मड़वाढोढ़ा, दादरपारा, रोहिना एवं कुचैना के ग्रामीण काफी संख्या में कलेक्टोरेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हुए थे।
बताया कि जीटीपी कंपनी द्वारा खोलार नदी में ग्राम पुरैना के पास बांध बनाकर पानी का बहाव रोक दिया गया है। जिसके कारण उनके गांवों में जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों को न केवल पीने व निस्तार के लिए पानी मिल रहा है बल्कि जानवरों के लिए भी स्थिति कष्टप्रद है। आगामी दिनों में गर्मी का मौसम आने वाला है। ठंड में जल संकट है तो गर्मियों में पानी के लिए त्राही-त्राही मच जाएगी। ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा बनाए गए बांध को हटाकर उन्हें पूर्व की तरह पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। 22 जनवरी तक समस्या का निराकरण नहीं होने पर 23 जनवरी से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।