एस ई सी एल की दीपका खदान में ड्रिल मशीन में लगी भीषण  आग,देखें वीडियो 

- Advertisement -

रिपोर्ट:राजेश साहू/ईश्वर राठिया

कोरबा@M4S: कोरबा में एसईसीएल की दीपका कोयला खदान की एक ड्रिल मशीन में अचानक भीषण  आग लग गई,बताया जा रहा है  16 करोड़ के इस 176   नंबर की मशीन का उपयोग खदान में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल करने के लिए किया जा रहा था। आग लगने की जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने आग बुझाने का प्रयास किया पर मशीन का काफी हिस्सा जल गया। इसकी वजह से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा। जानकारों का कहना है कि मशीन का एयर कंप्रेसर लिख था दिल मशीन के आपरेटर ने इसकी जानकारी जवाबदार अधिकारियों को दी थी। रखरखाव टीम ने दो  दिन पहले फिल्टर बदलने के बाद फिर  मशीन को काम में लगा दिया। बताया जा रहा है कि आयल लीक होता रहा और इस दौरान मशीन का उपयोग किए जाने की वजह से मशीन के गर्म हिस्से में आल पहुंचा और आग लग गई। दमकल की टीम को मशीन में लगी आग पर काबू पानी काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह बताना होगा कि इससे पहले भी कोयला खदानों में रखरखाव में लापरवाही बरते जाने की वजह से मशीनों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!