एसडीओपी की जनसमस्या निवारण शिविर में दूर की गई परेशानियां

- Advertisement -

कोरबा@M4S: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में कटघोरा एसडीओपी कार्यालय में पुलिस जनदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें कटघोरा पुलिस अनुभाग के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्या लेकर पहुंचे। तथा समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने आश्वस्त किया।अनुविभागीय अधिकाती पुलिस कार्यालय कटघोरा में आयोजित पुलिस जनदर्शन में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही जनदर्शन शुरू हुआ लोग बारी बारी से अपनी समस्याओं से एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के सामने रखा। एसडीओपी ने सभी की बातें पूरी गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कई प्रकरणों को निराकरण किया गया। वहीं एसडीओपी ने कटघोरा पुलिस अनुविभाग से आए लोगों की फरियादें सुनीं। इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए। इनमें कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। एसडीओपी ने इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले कई थानेदारों को फोन कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!