- Advertisement -
कोरबा@M4S:युवा कांग्रेस जिला कोरबा (ग्रामीण) द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ हरदीबाजार सड़क के रखरखाव, प्राइवेट कंपनियों में खुली भर्ती का आयोजन एव सिविल कार्यो में स्थानिय बेरोजगारो के लिए सिविल कार्यो में कोटा निर्धारित करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। एसईसीएल गेवरा सीजीएम कार्यालय का घेराव करते हुए प्रबंधन को झुनझुना भेंट कर पुतला दहन किया गया।
समस्या के यथाशीघ्र उचित निराकरण की मांग करते हुए सीएमडी के नाम का पत्र एसईसीएल को सौपा गया है। युवक कांग्रेसियों ने 10 दिवस में कार्यवाही न होने की दशा में युवा कांग्रेस ने खदान बंद करवाने की भी चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित कंवर, विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, पूर्व महासचिव रामकुमार पटेल, राजेश मनहर, बबलू मारवा, अमर पटेल, मुकेश सिंह उसरवर्षा, सुरजीत कंवर, मनीष कुमार, दिनेश कंवर, विरेन्द्र कंवर, विवेक कंवर, राजेश कंवर, सोनू कंवर, भुवन कंवर, इंजोर कंवर, अजय यादव, मनीष यादव, सोनू यादव, राजेश, सुजीत, गोलू, आशीष, रोहित, लक्ष्मी, दिलीप, राहुल और अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।
समस्या के यथाशीघ्र उचित निराकरण की मांग करते हुए सीएमडी के नाम का पत्र एसईसीएल को सौपा गया है। युवक कांग्रेसियों ने 10 दिवस में कार्यवाही न होने की दशा में युवा कांग्रेस ने खदान बंद करवाने की भी चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित कंवर, विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, पूर्व महासचिव रामकुमार पटेल, राजेश मनहर, बबलू मारवा, अमर पटेल, मुकेश सिंह उसरवर्षा, सुरजीत कंवर, मनीष कुमार, दिनेश कंवर, विरेन्द्र कंवर, विवेक कंवर, राजेश कंवर, सोनू कंवर, भुवन कंवर, इंजोर कंवर, अजय यादव, मनीष यादव, सोनू यादव, राजेश, सुजीत, गोलू, आशीष, रोहित, लक्ष्मी, दिलीप, राहुल और अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।