कोरबा@M4S:रविवार को एनटीपीसी के मानसरोवर स्टेडियम में कोरबा एकादश व सीपत एकादश के बीच खेले गये रोमांचक क्रिकेट मैच में सीपत ने कोरबा को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में एनटीपीसी के कर्मचारियों की गृहणियों ने भाग लिया. टॉस जीतने के बाद सीपत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोरबा ने 10 ओवर में सीपत के सामने 60 रनों का लक्ष्य रखा जिसे सीपत ने आखिरी ओवर में 5 विकेट शेष रहते अर्जित कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सीपत की श्रीमती लिलि चौधरी को मिला.
इस मैत्री महिला क्रिकेट मैच का आयोजन एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था. मैच में एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री नीरज कुमार सिन्हा के साथ मैत्री महिला समिति कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर सिन्हा, संगवारी महिला समिति सीपत की अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री सामंता, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) श्री सी. दक्षिणामूर्ति, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री बासुराज गोस्वामी, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री असित दत्ता, यूनियन –एसोसिएशन के पदाधिकारी, मैत्री महिला समिति की सदस्यगण उपस्थित थे.
इससे पूर्व 8 मार्च को एनटीपीसी संयंत्र में महिला दिवस अवसर पर महिला ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों के सही इस्तेमाल संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मंतव्य महिला श्रमिकों में सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना था. शाम को कर्मचारियों विकास केंद्र में महिला कर्मचारियों व एनटीपीसी गृहणियों के लिए महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया .