ऑन लाइन शापिंग कर 26 हजार का लगाया चूना
कोरबा@M4S:एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस व बैंक प्रबंधन द्वारा लोगों को ऐसे ठगी से बचने जागरूक भी किया जाता है। मगर जिले में इस जागरूकता अभियान का कोई खास असर नजर नहीं आता। जागरूकता की कमी के कारण एसईसीएल का डंपर आपरेटर ठग राज के झांसे में आ गया। ठगराज ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर डंपर आपरेटर के खाते से ऑनलाइन शापिंग करते हुए 26100 रुपए उड़ा दिए। पीडि़त द्वारा मामले की रिपोर्ट कुसमुंडा थाना में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना अंतर्गत विकासनगर कालोनी के आवास क्रमांक एम-283 में मो. ताजुद्दीन पिता मो. नूर निवासरत है। जो एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में डंपर आपरेटर के पद पर पदस्थ है। विगत 3 फरवरी की शाम 6 बजे उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 77650-33563 से फोन आया। मोबाइल धारक ने अपना परिचय बैंक अधिकारी के रूप में दिया। मो. ताजुद्दीन को उसने झांसा देते हुए कहा कि उसका बैंक खाता व एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। अगर खाता व एटीएम कार्ड चालू रखना है तो उसे एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी देने कहा गया। जिस पर भरोसा करते हुए उसने एटीएम कार्ड के पीछे लिखा 16 डिजिट का नंबर और मोबाइल में आया ओटीपी नंबर ठगराज को दे दिया। कुछ समय बाद मो. ताजुद्दीन के मोबाइल पर रुपए आहरण करने का मैसेज आया। पहले 5 हजार रुपए, फिर बारी-बारी कर 6 बार ऑनलाइन शापिंग कर 26100 रुपए खाते से आहरित कर लिए गए। खाते से रकम पार होने पर डंपर आपरेटर को ठगी का एहसास हुआ और उसने बैंक प्रबंधन व पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में अज्ञात मोबाइल उपभोक्ता के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध कायम करते हुए उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।
एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर डंपर आपरेटर के खाते से उड़ाया रकम
- Advertisement -