एक बेटी है तो नहीं देनी होगी निजी स्कूल में फीस, दो बेटी होने पर लगेगी आधी फीस, लेकिन बेटा-बेटी दोनों होने पर नहीं मिलेगा लाभ, देखिए बेटियों की मुफ्त शिक्षा का क्या है नियम…

- Advertisement -

दिल्ली –

सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही है और अब अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं। लेकिन आज भी कई ऐसे अभिभावक हैं, जिन्हें केवल बेटिया हैं और उनकी इच्छा उसे बेहतर शिक्षा दिलाने की है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे अभिभावकों व बच्चियों की मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया है। लेकिन बोर्ड से संबद्घ स्कूल इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं। इस नियम के तहत अगर किसी अभिभावक की एक लड़की है और उसका निजी स्कूल में एडमिशन कराया जाता है तो उसकी स्कूल फीस नहीं लगेगी। यानी स्कूल फीस माफ होगी और वह मुफ्त में पढ़ाई कर सकेगी। इसी तरह अभिभावक की दो बेटिया हैं तो पहली की फीस तो माफ रहेगी ही, दूसरी बच्ची की फीस आधी लगेगी। इस नियम के बावजूद किसी भी स्कूल ने इसे प्राथमिकता नहीं दी है। यहा तक की शिक्षा विभाग ने भी जानकारी के अभाव में इस मामले में स्कूलों से कोई पूछताछ नहीं की है। सीबीएसई ने अपने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चियों के एडमिशन को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है और इसके लिए नया नियम जारी किया है। हालाकि यह नियम पुराना है और इस संबंध में बोर्ड द्वारा वर्ष 2008 में ही सर्कुलर जारी किया गया था, लेकिन जानकारी के अभाव में अभिभावक इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो स्कूलों द्वारा भी इसकी जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है। स्कूलों द्वारा नियमों को पूरी तरह लागू न करने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

————-

बेटा और बेटी है तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ

अगर आपके पास एक बेटा और एक बेटी है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। मुफ्त शिक्षा के नियमों में एक बेटी या दो बेटिया होना जरूरी है। योजना के तहत पात्र लोगों को इसका लाभ लेने के लिए निर्धारित मापदंडों के तहत प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार ने इस योजना को 2008 में ही लागू कर दिया था, लेकिन निजी स्कूलों के लिए इस फैसले को उनके विवेक पर छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी स्कूल ने इसका लाभ बच्चियों को नहीं दिया। लेकिन अब नए सर्कुलर से यह सभी स्कूलों में अनिवार्य होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!