उतरदा की छात्रा आकांक्षा अंतरराष्ट्रीय कल्चर जंबूरी कर्नाटक में करेंगी कोरबा का प्रतिनिधित्व

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में अध्ययनरत आकांक्षा सिदार आदिवासी बाहुल्य ग्राम धौराभाठा रामपुर की निवासी है।अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स के अंतरराष्ट्रीय कल्चर जंबूरी में अन्य प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोकगीत लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, आभूषण तथा वेशभूषा एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगी ।

साथ ही अन्य राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर से आए स्काउट्स एवं गाइड्स तथा रोवर रेंजर्स के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कला के आदान-प्रदान में अपनी सहभागिता निभााएंगी। दक्षिण भारतीय ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर उनके महत्व  का अध्ययन का भी मौका मिलेगा। उनके इस कार्य के लिए संस्था प्रमुख पी पी अंचल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता, अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया।भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पाली विकासखंड के संयुक्त सचिव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के स्काउट मास्टर राकेश टंडन ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि वे कोरबा जिला के संस्कृति, लोक नृत्य एवं लोकगीत तथा विभिन्न वेशभूषाओं का अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में प्रदर्शन कर हम सभी का नाम रोशन करेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!