बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो इस साल अपनी शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे। सायरा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 11 अक्टूबर हमेशा मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन रहा है। इस दिन दिलीप कुमार साहब ने मुझसे शादी कर मेरा सपना पूरा कर लिया था। सभी जानते हैं कि हमने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है।’
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1314467565075197952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314467565075197952%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-dilip-kumar-and-saira-bano-will-not-celebrate-anniversary-this-year-3548019.html
उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘कोविड 19 से कई लोगों की जान गई है। हम अपने दोस्त, परिवार वालों से अनुरोध करते हैं कि आप सभी एक-दूसरे के लिए दुआ करें। भगवान हम सभी की रक्षा करें।’
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1314467565075197952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314468381706182656%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-dilip-kumar-and-saira-bano-will-not-celebrate-anniversary-this-year-3548019.html
बता दें कि दिलीप कुमार के दोनों भाई एहसान खान और असलम खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था।
दोनों भाई के निधन के बाद सायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इसकी जानकारी दिलीप कुमार को नहीं दी थी। सायरा बानो ने कहा था, ‘दिलीप साहब को यह नहीं बताया गया है कि असलम भाई और एहसान भाई नहीं रहे। हम उन्हें हर तरह की परेशान करने वाली खबरें उनसे दूर रखते हैं। जब अमिताभ बच्चन COVID-19 से संक्रमित होकर नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब भी हमने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी थी। वह अमिताभ को बहुत पसंद करते हैं।’
इससे पहले दिलीप कुमार ने पाकिस्तान में मौजूद अपने पैतृक घर की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पाकिस्तानी फैन्स से एक अपील भी की। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- ‘इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं सभी से दरख्वास्त करता हूं कि मेरे पैतृक घर की तस्वीरें खींच कर मुझे भेजें। अगर आपने फोटोज क्लिक की हैं तो मुझे टैग करें।’