इधर बालको में जोगी कर रहे थे प्रत्याशी को जिताने की अपील, उधर दर्री में टूट रहे थे कार्यकर्ता

- Advertisement -

कोरबा@विधानसभा चुनाव 2018 का दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान अपने चरम की ओर अग्रसर होने लगा है । मतदान से पहले का शोर थमने के पूर्व प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों द्वारा जोर-शोर से चुनावी आमसभा लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कोरबा विधानसभा उम्मीदवार रामसिंह अग्रवाल के समर्थन में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी के द्वारा बालको के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित किया गया। बालको की सभा में श्री जोगी प्रत्याशी राम सिंह अग्रवाल को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान उपस्थित जनसमूह से कर रहे थे। लच्छेदार भाषण को सुनने के लिए जहां जनता इकट्ठा थी और वे उन्हें एकजुट होकर प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे थे तो दूसरी ओर दर्री में उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी टूटकर कांग्रेस का दामन थाम रहे थे ।

दर्री में जोगी कांग्रेस के नगरीय निकाय जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, वार्ड अध्यक्ष संगीता श्रीवास, कुसुम चंद्रा की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनमें रानी महंत, राजकुमारी मिरी, जागेश्वरी श्रीवास, उषा कांत शांति बाई चौहान, मुन्नी बाई बरेठ, कमलाबाई डहरिया, बुधवारा बाई, राधिका श्रीवास्तव, शांति नायर, नमाज़न बेगम, गंगा ढीमर, रेहाना बेगम, शकुंतला देवी गुप्ता, गंगोत्री बाई केवट, विनीता चौहान, रेखा नायडू, शशी बाई बरेठ, गुड्डी बाई यादव, फूलबाई बघेल ,भुनेश्वरी श्रीवास, पार्वती श्रीवास ,कमला, लखेश्वरी बाई यादव, सीताबाई यादव, लक्ष्मी बाई राठौर,शुकवारा बाई यादव, पद्मिनी आदि शामिल हैँ। इन सभी ने जोगी कांग्रेस से नाता तोड़कर कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इन सभी को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!