आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग स्पर्धा में जिले के महिला किकबाक्सर्स को 2 स्वर्ण, 1रजत एवं 5 कांस्य सहित कुल 8 पदक सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षित किकबाक्सर्स ने जीते 2 स्वर्ण सहित सर्वाधिक पदक

- Advertisement -

कोरबा@m4s:एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) के मार्गदर्शन में आंध्रा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग (महिला) स्पर्धा का आयोजन किया 27 से 30 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विश्विद्यालयों के किकबाक्सिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता किकबाक्सिंग के पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फूल कांटेक्ट एवं लो किक इवेंट के अंतर्गत विभिन्न वजन वर्गो में महिला एवं पुरूष वर्ग में सम्पादित हुई जिसमें जिले सीएम किकबाक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महाविद्यालयीन महिला किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया।
*जिले की अंजलि कुर्रे ने -70 किग्रा लोकिक इवेंट में स्वर्ण पदक, प्लावी तिर्की ने -50 किग्रा पाइंट फाइटिंग में स्वर्ण पदक, शासकीय पीजी कालेज काजल चौधरी ने -55 किग्रा किक लाइट इवेंट में रजत पदक, अंजलि दिनकर ने पाइंट फाइटिंग 50 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक, स्वाती शर्मा 55 किग्रा पाइंट फाइटिंग में कांस्य पदक, माधवी चौहान ने किक लाइट 50 किग्रा में कांस्य पदक, अमृता कुमारी उरांव ने -60 किग्रा पाइंट फाइटिंग में कांस्य तथा कमला नेहरू महाविद्यालय की किकबाक्सर राजेश्वरी लहरे ने 48 किग्रा लो किक में कांस्य पदक पदक जीता।
इनके अलावा डीएलएस महाविद्यालय से रजनी लहरे एवं रायगढ़ जिले से केजी आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज से उमा ने भी स्वर्ण पदक जीता।
उक्त प्रतियोगिता में 18 विश्विद्यालय की महिला किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया। बिलासपुर विश्विद्यालय के कमला नेहरू महाविद्यालय राजेश्वरी, ममता सारथी, शासकीय पीजी महाविद्यालय से अंजलि दिनकर, काजल चौधरी, स्वाति शर्मा, अमृता, माधवी चौहान तथा ग्राम्य भारती हरदी बाजार महाविद्यालय से सरस्वती एवं बिलासपुर जिले से डीएलएस महाविद्यालय से रजनी लहरे एवं रायगढ़ जिले से केजी आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज से उमा, नताशा तथा स्वामी बालकृष्णन पूरी ला कालेज से ममता सिंह ने वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अंतरराष्ट्रीय किकबाक्सिंग कोच तारकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में भाग लिया।
छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए- छग मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी से दीपक प्रसाद एवं देवसागर साहू टेक्निकल रेफरी एवं जज के रूप में शामिल हुए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी खिलाड़ियों को कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश शर्मा, शा पीजी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी बोगीशंकर राव, वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा एवं समस्त किकबाक्सिंग खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!