आम आदमी पार्टी का विजन छत्तीसगढ़ : “यूथ डायलॉग”राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक अलका लांबा होगी शामिल

- Advertisement -
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक अलका लांबा दो  दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर
31 अगस्त को होगा आप का युवा संवाद अलका लांबा के साथ
 कोरबा@M4S:आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी सक्रियता को मजबूत करते हुए फैसला किया है कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के युवाओं को व्यवस्था परिवर्तन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए,इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक अलका लांबा  दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 30 अगस्त को रायपुर आयेंगी । रायपुर में  “विजन छत्तीसगढ़ : यूथ डायलॉग” का आयोजन 31 अगस्त कोे गुरु तेग बहादुर हाल में दोपहर 3:00 बजे से युवा संवाद होगा। इसके तहत अलका लांबा युवाओं से विविध मुद्दों पर संवाद करेंगी, वर्तमान शिक्षा क्या युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराती है ? आज का युवा शिक्षा में किस तरह का परिवर्तन देखना चाहती है ? शिक्षा को पूर्णतः निशुल्क बनाया जाना क्यों जरूरी है ? आज के युवा के लिए राजनीति क्यों जरूरी है ?  इस तरह के अनेक प्रश्नों को लेकर अलका लांबा छत्तीसगढ़ के युवाओं से खासकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से संवाद करेंगी।
कौन है अलका लांबा
 चांदनी चौक दिल्ली की विधायक अलका लांबा विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रही है,वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकीं है,उन्होंने कांग्रेस से मोहभंग के पश्चात आम आदमी पार्टी में 2013 में प्रवेश लिया और चांदनी चौक से  विधायक बनीं ।
 आम आदमी पार्टी गुंडरदेही विधानसभा प्रवक्ता – धन्नु लाल साहू ने बताया कि अलका लांबा जी 30 अगस्त को सुबह रायपुर पहुचेंगी,यहां स्थानीय कार्यक्रमों में महिलाओं से और युवाओं से संवाद करेंगी, 30 अगस्त की शाम 4 बजे बिलासपुर के गुरुनानक स्कूल में युवा संवाद करेंगी,31 अगस्त को रायपुर के युवाओं से संवाद करेंगी,धन्नु लाल साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में बदलाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी शुश्री नम्रता सोनी ने भी विधानसभा के तमाम युवाओं का आव्हान करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी  युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के विचारों का स्वागत करती है और साथ ही आगामी चुनाव के लिए तैयार किये जाने वाले घोषणा पत्र में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण मानते हुए ये सकरात्मक पहल प्रदेश के युवाओं के हित मे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में  आम जनमानस व युवा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बदलाव की मुहिम को तेज करने के लिए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ युवा शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक मंथन करेगी ताकि इनके निष्कर्षों को घोषणा पत्र में शामिल कर छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी बनाया जा सके।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!