कोरबा@M4S:कोरबा में आठवीं अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग प्रदर्शन डॉ भीमराव आंबेडकर ओपन थियेटर घंटाघर आयोजित किया गया,कार्यक्रम में
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर एवं नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद कलेक्टर रानू साहू,एस पी भोजराम पटेल सहित अधिकारी,स्कूली बच्चे,कुष्ट आश्रम के कुष्ट रोगी शामिल हुए,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया, इस वर्ष योग दिवस धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन करके मनाया ,योगा दिवस को इस बार मानवता के लिए रूप में योगा दिवस मनाया गया,इस अवसर पर सभी अथितियो ने पौधा रोपण भी किया,कलेक्टर रानू साहू ने बताया की योग मानव शरीर में बैलेंस का काम करता है,सभी को अपने जीवन में योग को आत्मसात करना चाहिए,
पोलमी हाई स्कूल में मनाया गया योग दिवस
कोरबा जिले के सभी ब्लाकों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,पाली ब्लॉक के पोलमी हाई स्कूल में प्राचार्य ओ पी ओझा सहित स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने किया योग,प्राचार्य ओ पी ओझा ने बताया की जीवन में योग का बड़ा महत्त्व है,भाग दौड़ की जिंदगी में हर इंसान को अपने लिए समय निकाल कर योग जरूर करना चाहिए,जिससे शरीर में दिन भर फुर्ति बनी रहती है,