आचार संहिता लागू होते ही नियमों का कड़़ाई से पालन करें अधिकारी:कलेक्टर

- Advertisement -

मीजल्स रूबेला अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को टीका लगाने के दिए निर्देश
कोरबा@M4S:समय सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2018 अन्तर्गत आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर मो. हक ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से छोटे बच्चों को लगाये जाने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि टीकाकरण का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को मिले। उन्होंने 19 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में सभी तीन लाख से अधिक चिन्हित बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। यह अभियान सभी दो हजार 663 स्कूलों एवं एक हजार 272 आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित होगा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम कोरबा को राताखार में कराए जा रहे अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों के बस पास तथा पेंशन के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह निर्माण मण्डल द्वारा कटघोरा में कराये जा रहे आवासीय निर्माण में प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधिकारी को कुचैना बस्ती में बिजली की समस्या दूर करने, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती प्रक्रिया की फाइल प्रस्तुत करने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!