अगर कल रायपुर जाने की है योजना तो पढिये इस ख़बर को… कई है रदद्, देखिए कब – कब कौन सी ट्रेन है प्रभावित…

- Advertisement -

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत तिल्दा यार्ड में गर्डर बिछाने एवं बिल्हा-दाधापारा के बीच ओएचई सहित अनेक बहुविभागीय कार्य के कारण लिए दिनांक 04, 05, 11 एवं 12 फरवरी, 2018 को ब्लॅाक किया जा रहा है। इसी प्रकार तिल्दा यार्ड में गर्डर बिछाने का कार्य एवं किलोमीटर 732/9-11 (लेवल क्रोसिंग नम्बर 372) पर स्थित बिल्हा-दाधापारा के बीच पर ओएचई सहित अनेक कार्य के लिए पावर ब्लॅाक दिनांक 04 फरवरी, 2018 (रविवार) को रात्रि 22.00 बजे से दिनांक 05 फरवरी, 2018 (सोमवार) को 03.00 बजे तक अर्थात 05.00 घंटे एवं अन्य विभागीय कार्यो के लिए दिनांक 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को रात्रि 22.00 बजे से 12 फरवरी, 2018 (सोमवार) को 03.00 बजे तक अर्थात 05.00 घंटे ब्लॅाक लिया जा रहा है।
इसके फलस्वरूप बिलासपुर एवं रायपुर के बीच कुछ गाडियों को रदद एवं बीच में समाप्त की जायेगी। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
गंतव्य से पहले ही समाप्त होने वाली गाडियां:-
(01) 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्स दिनांक 03 एवं 10 फरवरी, 2018 (शनिवार) को बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्स को बिलासपुर में समाप्त करते हुये दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्स बनाकर बरौनी के लिए रवाना की जायेगी। अतः यह गाडी बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य 04 एवं 11 फरवरी, 2018 रदद रहेगी।
(02) 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को बिलासपुर में ही समाप्त की जायेगी। अतः यह गाडी बिलासपुर-इतवारी के मध्य रदद रहेगी।
(3) 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को इतवारी से छूटने वाली गाडी रदद रहेगी। यह गाडी दिनांक 06 एवं 13 फरवरी, 2018 (मंगलवार) को बिलासपुर से ही ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनाकर रवाना की जायेगी।
(4) 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर/58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर दिनांक 05 एवं 12 फरवरी, 2018 (सोमवार) को रायपुर से छूटने वाली 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर एवं 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर के बीच रदद रहेगी
(5) 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 03 एवं 10 फरवरी, 2018 (शनिवार) को छपरा से रवाना होने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त कर दी जायेगी एवं इस गाडी को बिलासपुर से ही 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को छपरा के लिए रवाना की जायेगी। अत यह गाडी दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 को रदद रहेगी।
(6) 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर/58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 06 एवं 13 फरवरी, 2018 (मंगलवार) को रदद रहेगी।
(7) 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को दुर्ग से छूटने वाली एव अम्बिकापुर से छुटने वाली दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त होगी। अत इस गाडी की सेवा उसलापुर एवं दुर्ग के बीच 04 एवं 11 फरवरी, 2018 को रदद रहेगी।
नियत्रित हेाकर चलने वाली गाडियां:-
(01) 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस एवं 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस दिनांक 05 फरवरी, 2018 (सोमवार) को बिलासपुर में लगभग 01.00 घंटे नियत्रित की रहेगी।
(02 ) 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस एवं 12859 मुम्बई-हावडा गीतांजली एक्सप्रेस दिनांक 04 एवं 11 फरवरी, 2018 (रविवार एवं सोमवार) को रायपुर में लगभग 03.00 घंटे नियत्रित रहेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!