कोरबा@M4S:कोरबा जिले के सिटी कोतवाली और उरगा पुलिस ने लगभग ३ लाख कीमत की जीवनरक्षक दवाईयों का जखीरा पकड़ा है। इन दवाईयों का उपयोग नशा के लिए किया जाता है। पुलिस द्वारा कुल ०५ आरोपियों को गिरफ्तार कर २५६ नग कफ, सिरफ १४०८ नग कैप्सूल सहित पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही में Generex CD नामक नशीला कफ सीरप तथा Pyeevon Spas Plus नामक नशीला टेबलेट जप्त किया गया है। आरोपियों में सिकन्दर खान उर्फ बाबा पिता सुलेमान खान निवासी मस्जिद मोहल्ला सोनारीन घाट चांपा जिला जांजगीर-चांपा, शफीक मेमन उर्फ फजलू पिता सुलेमान मेमन निवासी गौमाता चौक कोरबा थाना कोतवाली, मनीष जागृति पिता सूबेराम जागृति निवासी सिलयारी भाठा उरगा, धीरेन्द्र शुक्ला पिता सुरेन्द्र शुक्ला निवासी गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कोरबा थाना कोतवाली, चन्द्रेश महंत उर्फ मनीष पिता महेश्वर दास निवासी उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा शामिल हैं।कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक, सायबर सेल प्रभारी उप. निरी. कृष्णा साहू, उप.निरी. लालन पटेल, सउनि गणेश मंहिलांगे, सउनि राकेश गुप्ता, प्र.आर चक्रधर राठौर, विमलेश भगत, आर योगेश राजपूत, गंगाराम डाण्डे, आशीष साहू विरेन्द्र पटेल, विकास कोसले, लव पात्रे, रवि कुमार चौबे, विरकेश्वर प्रताप सिंह, गौरव चन्द्रा एवं संतोष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
BREAKING NEWS:नशीली दवाओं के जखीरा के साथ पांच नशे के सौदागर गिरफ्तार
- Advertisement -